समाज संसार
मुख्यमंत्री ने सेवा कार्य के लिए किया राजवानी, कपिल एवं वेद का सम्मान
मुख्यमंत्री द्वारा सेवा करने वालों का अभिनंदन होने पर समाज में हर्ष

उज्जैन। संत कंवर राम उद्यान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिव्यांगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले दीपक राजवानी, वेद आडवाणी, कपिल बासनी को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक महेश परियानी, संस्था अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, लोकेश आडवानी, डॉ मनोज वेश्नोई गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से, सुनील नवलानी, जयेश श्रॉफ, दीपक बेलानी, विट्ठल नागर, विशाल नीमा, पवन खुबानी, मनीष तेजवानी, रमेश गजरानी, महेश गंगवानी, दौलत खेमचंदानी, आनंद पुरोहित, राजेंद्र शाह विशेष रूप से उपस्थित थे। जिसमें दिव्यांगों के साथ-साथ सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे। मुख्यमंत्री द्वारा सेवा करने वालों का अभिनंदन होने पर समाज में हर्ष व्याप्त है। कार्यक्रम का सफल संचालन गोपाल बलवानी ने किया।



