समाज संसार

मुख्यमंत्री करेंगे संत कंवररामजी की प्रतिमा का अनावरण 

निःशुल्क दिव्यांगजन हवाई यात्रा में गए यात्रियों का सम्मान भी किया जाएगा

उज्जैन। संतश्री कंवर राम जी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 12 मई प्रातः 9 बजे अलखधाम नगर स्थित उद्यान में किया जाएगा। इस अवसर पर समर्थ संस्था उज्जैन द्वारा आयोजित निःशुल्क दिव्यांगजन हवाई यात्रा में गए यात्रियों का सम्मान भी किया जाएगा।
इस आयोजन को लेकर 11 मई को अलखधाम नगर कॉलोनी स्थित उद्यान में सिंधी समाज उज्जैन एवं समर्थ सेवा संस्था उज्जैन की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि समर्थ संस्था के संयोजक महेश परियानी, श्याम माहेश्वरी, दीपक राजवानी द्वारा दिव्यांगजनों को इंदौर से उदयपुर हवाई यात्रा द्वारा ले जाया गया था। यह देश की प्रथम दिव्यांगजन निःशुल्क यात्रा थी जिसको गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित किया गया है। जिसके पुरस्कार सम्मान पत्र मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए जाएंगे। इस यात्रा में कपिल बाशानी, वेदप्रकाश आडवाणी, दीपक राजवानी की सेवाओं के फल स्वरुप इन्हें सम्मानित किया जाएगा। संत कंवर राम की प्रतिमा स्थापित करवाने में योगदान देने हेतु सुनील नवलानी का सम्मान भी किया जाएगा। इस गरिमामय कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, किशोर खंडेलवाल, क्षेत्रीय पार्षद दिव्या बलवानी, वासुदेव केसवानी, किशोर खंडेलवाल, संतोष लालवानी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गोपाल बलवानी, दौलत खेमचंदानी, प्रताप रोहरा, महेश गंगवानी, मोहन वासवानी, श्याम महेश्वरी, विट्ठल नागर, आनंद पुरोहित, श्रीकांत माखीजानी, जवाहर सनमुखानी, नरेश धनवानी, दीपक बेलानी, गोपाल अग्रवाल, तुलसी राजवाणी, रमेश गजरानी, वीर कुमार मामनानी, मुकेश शेवरामानी, किशोर मुलानी, जवाहर जयसिंघानी, गोपाल राचवानी, आकाश चावला, अशोक राजवानी, सुरेश सनमुखानी, अशोक हरपालनी, लीलाराम चंदनानी द्वारा अपील की गई।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times