माधव कालेज में “हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता“ अभियान का शुभारम्भ
पहले दिन 50 शिक्षकों, 215 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया

उज्जैन। स्वतंत्रता उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय माधव महाविद्याल में “हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता“ अभियान का शुभारम्भ हुआ।
प्राचार्य प्रो कल्पना वीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ अल्पना उपाध्याय ने कहा कि “हर घर तिरंगा“ अभियान भारत सरकार द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुरू किया गया एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। इसका उद्देश्य प्रत्येक भारतीय के हृदय में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को जागृत करना है। इस वर्ष इस अभियान में हर घर में स्वच्छता के संदेश को भी समाहित किया गया है। पांच दिवसीय कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जफर महमूद ने कहा कि विद्यार्थियों को तिरंगा अभियान से जुड़कर समाज को हर घर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करने के साथ हर परिवार में स्वच्छता का संदेश भी पहुंचाना है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मेजर डॉ. मोहन निमोले द्वारा महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों को पोर्टल पर पंजीयन करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान कर जनजागरूक करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन हर घर तिरंगा अभियान में 50 शिक्षकों और 215 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी नवीन कोरट, डॉ. सुनील सूर्यवंशी, प्रो. दीपक ठाकर, डॉ मोहित पांचाल सहित एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।