खेल-खिलाडी
सीबीएसई वेस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उज्जैन के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
उज्जैन पहुंचने पर किया खिलाड़ियों का अभिनंदन

उज्जैन। अहमदाबाद (गुजरात) में हुई सीबीएसई वेस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में उज्जैन के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
3 से 6 अगस्त तक आयोजित हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सुहाना राठौड़ ने अंडर 17 गर्ल्स 55 किलो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। आराध्या जैन ने अंडर 14 गर्ल्स 38 किलो में छठा स्थान प्राप्त किया। वहीं श्रेय केलकर अंडर 14 बॉयज 25 किलो में सातवां स्थान प्राप्त किया। तीनों खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पश्चात उज्जैन पहुंचने पर सभी ने अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की। ऐसे ही अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहे।