समाज संसार

मदर्स डे स्पेशल थीम पर मातृ शक्ति पर केंद्रित रहा योग शिविर

खण्डेलवाल समाज की तीनों महिला इकाई ने किया योग

महिलाओं से जुड़े रोगों पर आधारित योगासन का प्रशिक्षण दिया
उज्जैन। खण्डेलवाल वैश्य पंचायत भवन में 11 मई रविवार को सुबह 8 से 9 बजे तक योग शिविर आयोजित हुआ, जिसमें पहली बार खण्डेलवाल समाज की तीनों महिला इकाई खण्डेलवाल महिला मंडल, खण्डेलवाल लेडीज विंग एवं खण्डेलवाल क्वींस क्लब की विशिष्ट सहभागिता रही।
योग गुरु पंकज शर्मा के निर्देशन में सर्वप्रथम स्ट्रेचिंग- व्यायाम उसके बाद महिलाओं से जुड़े रोगों पर आधारित योगासन का प्रशिक्षण प्राप्त होने के पश्चात सभी ने साथ में हेल्दी फूड स्प्राउट्स अल्पाहार का आनंद लिया। मातृ दिवस के इस शुभ अवसर पर सिंगर अक्षत के द्वारा अपने गिटार के साथ मां पर दिल को छूने वाले गीत प्रस्तुत किए जिस पर योगासन ध्यान लगाया गया।  योग प्रशिक्षक पंकज एवं महक शर्मा एवं गिटारिस्ट अक्षत का अभिनंदन खण्डेलवाल वैश्य पंचायत सचिव अनिल सामरिया, उत्सव प्रभारी देवेंद्र जंघीनिया, समन्वयक राजेंद्र सोखिया, भवन प्रभारी मनीष मेहरवाल ने किया। साथ ही कार्यकारिणी मनोनीत सदस्यों सुनील झालानी, सुशील सामरिया, प्रवीण खण्डेलवाल, दिलीप पाटोदिया ने उपस्थित सभी मातृ शक्ति उषा गुप्ता, वंदना गोलिया, मंजू खंडेलवाल, उषा खंडेलवाल, मनीषा झालानी, सरोज जंघीनिया, ज्योति खंडेलवाल, संगीता बुसर, रंजना सामरिया, मोनिका झालानी का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश माचीवाल, ज्ञानेंद्र कासलीवाल, धर्मेन्द सौखिया उपस्थित थे। संचालन जनसंपर्क एवं मीडिया प्रभारी अर्पित गुप्ता ने किया। अर्पित गुप्ता ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले आयोजन की प्रत्येक वर्ष की एक वैश्विक थीम निर्धारित होती है, जिसके अनुरूप वर्ष भर उत्सव होता है। वर्ष 2024-25 योग दिवस की थीम है “योग स्वयं एवं समाज के लिए“ इस वैश्विक थीम के अंतर्गत खण्डेलवाल वैश्य पंचायत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से वर्ष भर चलने वाले योग शिविर की शुरुआत की, जो प्रत्येक माह आयोजित किया जा रहा है। इस माह योग शिविर मदर्स डे स्पेशल थीम पर मातृ शक्ति पर केंद्रित रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times