KT खबर
भूमि अधिग्रहण के खिलाफ उज्जैन के 30 से अधिक गांवों के किसान मिलेंगे किसान नेता राकेश टिकेत से
7 से अधिक योजनाओं में सरकार द्वारा जबरन की जा रही किसानों की जमीन अधिग्रहण का करेंगे विरोध

उज्जैन। किसानों की विभिन्न मांगो के समाधान हेतू दंगवाड़ा आ रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेत से उज्जैन के 30 से अधिक गांवों के प्रतिनिधि मिलेंगे तथा शासन द्वारा किसानों को बर्बाद करने के लिए लाई गई 7 से अधिक योजनाओं पर चर्चा कर आगे आंदोलन की रणनीति बनाएंगे।
उज्जैन के किसानों ने कहा कि मध्य प्रदेश में बेलगाम भूमि अधिग्रहण से परेशान 600 गावों के किसानों ने भारत के राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकेत को समर्थन दिया है। ऐसे में 21 अगस्त गुरुवार को उज्जैन के किसान भी दंगवाड़ा पहुंचेंगे तथा सरकार द्वारा जबरन लादी जा रही योजनाओं, विक्रम उद्योगपूरी, सीवर खेड़ी सिलार खेड़ी योजना, पूर्वी रिंग रोड, पश्चिम रिंग रोड, बुधनी रेलवे योजना, मनमाड रेलवे योजना, सिंहस्थ योजना का विरोध दर्ज कराएंगे। साथ ही सभी भूमि अधिग्रहण से परेशान किसान बड़ी रणनीति तय करेंगे। किसानों ने कहा आज जितने भी डेवलपमेंट के नाम पर भूमि अधिग्रहण हो रही है उससे किसानो का कोई हित और भला नहीं हो रहा है और उल्टा किसान बर्बाद हो रहे है। ना जमीन का उचित मूल्य मिलता है ना ही किसानो की सुनवाई होती है और आज लाखो किसान भूमि अधिग्रहण के चक्कर में कोर्ट के चक्कर काटते काटते मर जाता है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत दंगवाड़ा में 21 अगस्त को श्री बौरेश्वर महादेव मंदिर में (स्वयंम्भू रिसोर्ट) में किसानों के बीच में रहेंगे एवं किसानों को संबोधित करेंगे। इस दौरान सोयाबीन का न्यूनतम भाव 6 हजार रुपये हो, किसानों की कर्ज माफी को लेकर, किसानों को 12 घण्टे सतत् बिजली दी जावे, खाद यूरिया, डिऐपी, एनपी के की पूर्ती के लिए, गेहू का न्यूनतम भाव 3 हजार रुपये हो, आदि विभिन्न मांगो पर चर्चा की जाएगी। इन सबके बीच जबरिया भूमि अधिग्रहण का मुद्दा भी गूंजेगा तथा उज्जैन में इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।