धर्म-अध्यात्म
बजरंगदल गौ रक्षा आयाम ने गौमाता के सरंक्षण के संकल्प के साथ मनाया रक्षाबंधन
गौशाला मे गौमाता हेतु गौग्रास एवं सेवा कार्य किया

उज्जैन। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उज्जैन गोरक्षा आयाम द्वारा सनातन संस्कृति के सबसे पवित्र पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भैरूगढ़ जैल स्थित गौशाला मे गौमाता हेतु गौग्रास एवं सेवा कार्य कर रक्षाबंधन पावन पर्व मनाया गया।
बजरंगदल गौ रक्षा प्रमुख रवि शर्मा के अनुसार विहिप बजरंग दल सदैव गौमाता के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समर्पित है। गौमाता के आशीर्वाद से ही संपूर्ण भारतवर्ष की मिट्टी सोना उगलती थी क्योकि गौ माता स्वयं प्राणियो के पोषण से लेकर मिट्टी का पोषण करती है। गौ दुग्ध, गौमूत्र, गोबर समस्त संसार के लिए कल्याणकारी है। इस सेवा कार्य मे बजरंग दल जिला गौरक्षा प्रमुख रवि शर्मा, विहिप जिला धर्मयात्रा महासंघ प्रमुख शशांक सेन, अंकित ठाकुर, विनय प्रजापति, सुनील सिसोदिया, हर्षित कोदिया, रितिक सिसौदिया, प्रथम निर्मल आदि पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।