स्व. राजीव गाँधी के जन्मोत्सव पर सद्भावना दौड़ 20 अगस्त को
छात्र-छात्राओं, एनसीसी, स्काउट, खिलाड़ियों के साथ सभी को दिलवाएंगे सदभावना की शपथ

उज्जैन। देव जनजागरण विकास समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आधुनिक भारत के निर्माता स्व. राजीव गाँधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सदभावना (रैली) दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक देवव्रत यादव ने बताया कि 20 अगस्त, बुधवार को शहीद पार्क, फ्रीगंज से प्रातः 9.30 बजे सदभावना (रैली) दौड़ प्रारम्भ होगी। जो घंटाघर, ग्राण्ड होटल, चामुण्डा माता मन्दिर चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नई सड़क, कांग्रेस कार्यालय के सामने से होते हुए कुश्ती एरिना, क्षीरसागर पर सदभावना की शपथ व राष्ट्रगान के साथ समाप्त होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी, विशिष्ट अतिथि तराना विधायक महेश परमार, विशेष अतिथि पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश भाटी, रवि राय, अनन्तनारायण मीणा, आजाद यादव रहेंगे। रैली के अन्त में समिति अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर सदभावना की शपथ दिलवाएंगे तथा राष्ट्रीय गान के साथ रैली का समापन होगा। रैली में मुख्य रूप से समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएँ, एनसीसी स्काउट, खेलकूद एवं सामाजिक संस्था सम्मिलित होंगे। रैली को सफल बनाने की अपील अजय राठौर, कैलाश सोनी, ओम भारद्वाज, चन्दू यादव, अर्पित यादव, अंकित (राहुल) यादव, लालचन्द भारती, धीरेन्द्रसिंह कुशवाह, कृष्णा यादव आदि ने की है।