मप्र सहकारिता विभाग पेंशनर्स अधिकारी संघ के वार्षिक सम्मेलन में हुआ सम्मान
संघ के वरिष्ठ सदस्य ओपी गुप्ता के साथ 11 नवीन पेंशनर्स का किया सम्मान

संघ के 8 दिवंगत साथियों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की
उज्जैन। मप्र सहकारिता विभाग पेंशनर्स अधिकारी संघ की उज्जैन संभागीय शाखा का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्रीयुत श्रीकुमार जोशी संयुक्त आयुक्त सेनि एवं विशिष्ट अतिथि आर एस गौर उपायुक्त सेनि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष आर एस सोनी ने की। कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ सदस्य ओपी गुप्ता का 75 वर्ष पूर्ण करने पर शॉल श्रीफल स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। विषय सूची अनुसार संघ के वित्तीय पत्रक एवं ऑडिट रिपोर्ट का वाचन गिरीश शर्मा ने किया। 11 नवीन पेंशनर्स साथियों का सम्मान प. नरेन्द्र कुमार व्यास, आर एस शर्मा, के सी मोदी, नारायण बहोरे, कमल ठाकुर आदि साथियों ने किया। अभिनंदन पत्र का वाचन एन के राय ने किया। सम्मेलन में कार्यपालन संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव नरेंद्र मालवीय, सुरेन्द्र मालवीय, अशोक बोहरा, सी एस असोडिया, बी एस बख्तरिया, एस सी शर्मा, पुरुषोत्तम सोनी, श्रीमती विजया ठाकुर,एस एन मेहता सहित रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, शाजापुर के कार्यपालिक साथी अनिल जैन, जगदीश जोनवाल, वी एस मालवीय, राजेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सहकारी अधिकारी मौजूद रहे। संचालन प्रदीप बदनोरे ने किया। कृतज्ञता ज्ञापन आर एस सोनी ने व्यक्त किया। समापन पर संघ के 8 दिवंगत साथियों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।