पटाखा व्यापारियों ने किया विधायक का सम्मान
पटाखा मार्केट में व्यापारियों की समस्याओं से भी अवगत कराया

उज्जैन। महाकाल खेरची पटाखा मार्केट में विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा का साफा बांधकर, मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए महेंद्र कटियार ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से विधायक श्री कालूहेड़ा को अवगत कराया। संचालन प्रमोद वैश्य ने किया। इस दौरान हेमंत कश्यप, सत्यनारायण पोरवाल, गोविंद राव, प्रदीप सिसोदिया, जितेंद्र गुप्ता, सिसोदियाजी, सलीम खान, यूनुस भाई, सफी भाई, अंसारी भूरू भाई आदि मौजूद रहे। शेरू भाई ने आभार व्यक्त किया।