29वीं सिंधु दर्शन यात्रा को लेकर हुई बैठक
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में स्मारक बनाने की मांग

आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सिंधु दर्शन यात्रा में अधिक से अधिक यात्रियों से शामिल होने का आव्हान
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जून माह में लेह लद्दाख में आयोजित होने वाले सिंधु उत्सव के अंतर्गत 29वीं सिंधु दर्शन यात्रा को लेकर सिंधु दर्शन यात्रा समिति के राष्ट्रीय संरक्षक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में 9 मई को उज्जैन में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में इंद्रेश कुमार ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में एक स्मारक बनाने की बात कही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद वहां देशभक्ति का स्मारक बनना चाहिए जो आतंकवादियों के अमानवीय चरित्र के विरुद्ध देश प्रेम का प्रतीक बनकर खड़ा हो। साथ ही कहा कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। क्योंकि वह पांच हिस्सों में बगावत के रास्ते पर है। आपने भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आगामी जून माह में आयोजित होने वाली 29वीं सिंधु दर्शन यात्रा में अधिक से अधिक शामिल होने के लिए यात्रियो का मनोबल बढ़ाया। बैठक में पुनीत सांखला राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सिंधु दर्शन यात्रा समिति, प्रकाश चित्तौड़ा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सिंधु दर्शन यात्रा समिति, राजेंद्र शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष सिंधु दर्शन यात्रा समिति, उषा पवार प्रांतीय उपाध्यक्ष सिंधु दर्शन यात्रा समिति, अनिल शर्मा प्रांतीय कोषाध्यक्ष, शिव वीरेंद्र राजपूत संभागीय अध्यक्ष, देवेंद्र कुमार पाठक जिला अध्यक्ष सिन्धु दर्शन यात्रा समिति, मीना सोनी प्रांतीय उपाध्यक्ष सिंधु दर्शन यात्रा समिति, कन्हैया शर्मा प्रदेश महामंत्री सहित हिमालय परिवार उपस्थित रहा। सिंधु दर्शन यात्रा समिति मालवा प्रांत की उषा कुंवर पंवार ने बताया कि सिंधु दर्शन यात्रा का आयोजन निरंतर 29 वर्षों से किया जा रहा है। सुदर्शन सभागार (ऑडिटोरियम) भारत माता मंदिर माधव सेवा न्यास महाकाल मंदिर में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में पुर्व एवं इस वर्ष जून माह में आयोजित होने वाली 29वीं सिंधु दर्शन यात्रा में शामिल होने वाले यात्री रहे उपस्थित।