विज्ञान दिवस के अवसर पर पंच दिवसीय कार्यशाला
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा सहित विभिन्न विभागों द्वारा अनेक आयोजन

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला एवं जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों को वैज्ञानिक अनुसंधान एवं नवाचार में भारतीय युवाओं को विकसित भारत के लिए वैश्विक नेतृत्व हेतु सशक्त बनाने के उद्वेश्य से जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के चार वैज्ञानिक डॉ पी एस भटनागर, डॉ संदीप कुशवाह, डॉ राजेश कुमार मौर्य एवं डॉ सोनम जहान जबलपुर द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर संबोधित करेंगे एवं शोध एवं अनुसंधान में नवाचार कैसे लाया जा सकता हैं इस विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा जीवाश्म अध्ययन पर विशिष्ट व्याख्यान दिया जाएगा एवं उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को बाग फॉसिल पार्क ,धार के शैक्षणिक भ्रमण पर भी ले जाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर गणित अध्ययनशाला द्वारा वैदिक गणित पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, फॉरेंसिक विभाग में विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, भारत अध्ययन केंद्र द्वारा विक्रम संवत का वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं माइक्रोबायोलॉजी अध्ययनशाला द्वारा भारतीय विज्ञान की परंपरा पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैं। इन आयोजनों पर हर्ष व्यक्त करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज ने कहा कि छोटी-छोटी चीजों को सीख बड़ी उपलब्धियां अर्चित करना ही विज्ञान के विद्यार्थी की पहचान होती है, अतः विश्वविद्यालय और विभाग को सदैव इस पथ पर अग्रसर रहना चाहिए।