नव जिनालय, दादावाडी एवं गुरू मंदिर के निर्माण का हुआ भूमि पूजन
आचार्य भगवंत श्री जगच्चचन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा, आचार्य भगवंत श्री पीयूषभद्र सूरीश्वरजी महाराज, आचार्य भगवंत कल्पयश सूरीश्वरजी मसा की निश्रा में भूमि पूजन सम्पन्न

उज्जैन। हनुमंत बाग बडनगर रोड पर आचार्य भगवंत श्री जगच्चचन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा, आचार्य भगवंत श्री पीयूषभद्र सूरीश्वरजी महाराज, आचार्य भगवंत कल्पयश सूरीश्वरजी मसा की निश्रा एवं मार्गदर्शन में श्री विजय हीर सूरीश्वरजी दादावाडी, गुरू मन्दिर जिनालय का निर्माण होने जा रहा है उसका भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
भूमि पूजन का लाभ जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य नरेन्द्रकुमार रत्नबोहरा परिवार द्वारा लिया गया। दीपक स्थापना सुरेन्द्रकुमार, राकेशकुमार नाहटा परिवार द्वारा क्षेत्रपाल पूजन दीपककुमार, अंकित कुमार जैन द्वारा, नवगृह पाटला पूजन हुकमचन्दजी बाफना परिवार द्वारा, दश दिशा पूजन गुप्त लाभार्थी द्वारा तथा अष्ट मंगल पूजा का लाभ राजेन्द्र कोठारी अमृत पापड द्वारा लिया गया। कार्यक्रम को विधिकारक ब्रजेशजी द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस कार्यकम में समाज के गणमान्य नागरिक बडी तादाद में उपस्थित रहे। यह जानकारी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष विमलकुमार पगारिया द्वारा दी गई।