दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है
राष्ट्र भक्ति गीतों की गौरवमयी स्वर संध्या में दिखा राष्ट्र भक्ति का जज़्बा

उज्जैन। देश की आजादी की 79वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जज़्बा सोशल फाउंडेशन द्वारा राष्ट्र भक्ति गीतों की गौरवमयी स्वर संध्या का आयोजन किया गया।
फरीद कुरेशी और मंसूर हुसैन ने बताया कि उन्हेंल रोड स्थित गार्डन में राष्ट्र भक्ति के गीतों की गौरवमयी स्वर संध्या आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अल्फा बेट अकादमी के संचालक नईम खान ने आज़ादी के आंदोलन में शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान को सार्थक करने का प्रयास करने का आग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जज़्बा के अध्यक्ष इंजीनियर सरफराज कुरेशी ने कहा कि राष्ट्र भक्ति के गीत आज भी युवाओं को देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देते हैं। विशेष अतिथि के रूप में बोलते हुए ज़मीर उल हक ने कहा कि देशभक्ति के गीत भारतीय जनमानस की अभिव्यक्ति है। इस अवसर पर अमित शर्मा सिंगर ग्रुप के साथ संस्था सदस्यों ज़मीर उल हक, सरफराज कुरेशी, नईम खान, वसीम अब्बास, इंजीनियर जावेद कुरेशी, अत हर आलम अंसारी, समीर उल हक आदि ने भी राष्ट्र भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर फैज़ जाफरी, असलम मंसूरी, इंसाफ कुरेशी, सलमान कुरेशी, अरशद खान, सरफराज हुसैन, शफीक खान, हारून नागौरी, भुरू शेख, इमरान खान, सादिक खान, इरशाद नागौरी, गुलरेज खान, जाकिर मंसूरी आदि भी उपस्थित थे।