समाज संसार

मातृत्व दिवस पर 22 नारी शक्तियों का हुआ सम्मान

कुमावत जागृति के 22वें वर्ष में प्रवेश पर आपरेशन सिंदूर में जांबाज भारतीय सैनिकों शौर्य एवं पराक्रम हेतु सैनिक कल्याण बोर्ड में 22 हजार रूपये का चेक भेंट

उज्जैन। उज्जैन के वरिष्ठ पत्रकार कुमावत जागृति मासिक पत्रिका के संस्थापक स्व. मनोहरलाल कुमावत के सद्कार्यों को याद करते हुए कुमावत जागृति परिवार द्वारा आपरेशन सिंदूर में जांबाज भारतीय सैनिकों के पराक्रम एवं शौर्य को नमन करने हेतु कुमावत जागृति के 22वें स्थापना दिवस पर सैनिकों के वेलफेयर एवं सेवाधाम आश्रम में मानव सेवा हेतु कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने 22-22 हजार रूपये के चेक भेंट कर मातृत्व दिवस पर 22 माताओं का सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभांरभ स्व. मनोहरलाल कुमावत के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि सोनू गेहलोत अध्यक्ष मध्यप्रदेश मलखम्ब एसोसिएशन, अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, प्रसिद्ध ह््रदयरोग विशेषज्ञ डॉ. पी.एम. कुमावत, कुमावत समाज अवन्तिपुरा अध्यक्ष मुकेश रैनिवाल, कुमावत समाज जयसिंहपुरा अध्यक्ष सत्यनारायण कुमावत, वरिष्ठ समाजसेवी मोहन देवतवाल, वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल कुमावत (अरण्डिया) ने पुष्पाजंलि अर्पित कर कुमावत जागृति के द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने अतिथियों का केसरिया दुपट्टे से सम्मान किया। यह चैक कुमावत जागृति परिवार द्वारा मध्यप्रदेश के लाड़ले एवं यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रदान किया जावेगा।
कुमावत जागृति संरक्षक बसंत दौराया ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगो ंके प्रति संवेदना प्रकट कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सानिध्य में तीनों सेनाओं के द्वारा चलाए गए आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों तथा उनको शरण देने वाले लोगों को समाप्त किया उसके लिए कुमावत जागृति परिवार की ओर से धन्यवाद कर सैनिक मुरली नाईक उम्र 25 वर्ष कुमावत समाज का जांबाज बेटा जो सरहद पर शहीद हुआ उनको मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुमावत जागृति के कार्यकारी प्रधान सम्पादक शैलेन्द्र कुमावत ने बताया कि कुमावत समाज में जागृति लाने के उद्देश्य से 10 मई 2004 में महाण्डलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानंदजी का आर्शीवाद प्राप्त कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने हेतु जोश-जज्बा एवम् जुनून रखने वाले प्रखर व्यक्तित्व, ओजस्वी, क्रांति पुरूष, 36 वर्षों का पत्रकारिता में अनुभव रखने वाले मनोहर लाल कुमावत ने देश-विदेश में निवासरत कुमावत समाजबंधुओं को एक माला में पिरोने हेतु पत्रिका का संचालन निर्बाध रूप से किया। हमारा परिवार उनके कार्यो को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। इसी के तहत आज हम सब यहां एकत्रित होकर एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से मिटाने का जज्बा रखने वाले हमारे जांबाज भारती सैनिको के पराक्रम को याद कर उनके हितार्थ कार्य करें। मैं देश-विदेश में निवासरत समस्त भारतीयों से अनुरोध करता हूं कि वह भी अपना अतुलनीय सहयोग तन-मन-धन से देश पर न्यौछावर करें। कार्यक्रम का संचालन कुमावत समाज पूर्व अध्यक्ष बंसत दौराया एवं राजेश कुमावत ने किया। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमावत, अक्षत कुमावत, दिव्यांश कुमावत, नन्दकिशोर डाबरिया, मुरली कुमावत, श्याम मंडलिया, रविन्द्र कुमावत, गोपाल कुमावत, कपिल कुमावत, सहित सैकड़ो की संख्या में जयपुर, वड़ोदरा, रतलाम, इन्दौर, मंदसौर, मुम्बई आदि शहरों से कुमावत समाजबंधु उपस्थित रहे। इस अवसर बांके बिहारी मंदिर मंगलनाथ के भागवताचार्य पंडित हरि नारायण शास्त्री का सम्मान कर वैदपाठी बच्चों ने मंत्रोच्चार कर विश्व में शांति की अपील की।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times