कानीपुरा में बौध्द धरोहर वैश्य टेकरी के विकास की मांग
सांसद को भारतीय बौध्द महासभा ने सौंपा ज्ञापन, सांसद ने आश्वस्त किया, केंद्र, राज्य सरकार मिलकर विकास करेंगी

उज्जैन। कानीपुरा स्थित बौद्ध धरोहर वैश्य टेकरी के विकास हेतु भारतीय बौद्ध महासभा अध्यक्ष आर.आर. जवादे, निर्माण समिति अध्यक्ष मनोज नागदेवे, उपाध्यक्ष संतोष लोखंडे सहित समाजजनों द्वारा सांसद अनिल फिरोजिया को ज्ञापन सौंपा।
मनोज नागदेवे के अनुसार सांसद अनिल फिरोजिया ने अवगत कराया गया कि मैं केंद्रीय मंत्री, पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत से संपर्क कर इस विषय को रखूंगा। साथ ही सांसद फिरोजिया ने महासभा पदाधिकारियों से कहा कि आप लोग मध्यप्रदेश शासन को भी अवगत कराओ। ताकि दोनों ही सरकार राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार मिलकर शीघ्र ही इसका उत्थान करेंगे। सांसद फिरोजिया ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही विकास कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ तेलंगजी, अशोक उपाध्याय, विजय गोलघाटे, शशिकांत देश भरतार, अभिलाष शंभरकर आदि समाज जनों ने हर्ष व्यक्त किया।