कलेक्टर रोशन कुमार सिंह से सुधीर भाई गोयल की सौजन्य भेंट

उज्जैन। जिले के नवागत कलेक्टर रोशन कुमार सिंह से अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने सौजन्य भेंट कर दिव्यांग बच्चों, युवाओं एवं बुजूर्गो के चहुँमुखी विकास के बारे में बातचीत कर उन्हें आश्रम आगमन हेतु आमंत्रित किया। श्री सिंह ने दिव्यांगजनों के समग्र विकास में गहरी रूचि प्रदर्शित की, इस अवसर पर श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिका गृह के विशेष बच्चों द्वारा बनाई हस्तशिल्प भेंट की गई।



