उज्जैन शहर में एक और हेल्थ क्लब का तोहफ़ा
उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास नई जिम का उद्घाटन

उज्जैन। उज्जैन शहर को एक और हेल्थ क्लब का तोहफ़ा मिला। उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास नई जिम का उद्घाटन हुआ।
शकेब अख्तर कुरैशी ने बताया कि फिटनेस फर्स्ट जिम का शुभारंभ महामंडलेश्वर जुना अखाड़ा के शैलेषानन्द गिरीजी महाराज, पूर्व सरपंच शेर मोहम्मद पटेल, पूर्व एल्डरमेन लच्छू भैया साहनी, पूर्व रोटरी अध्यक्ष शाहिद हाशमी और नाजिश हाशमी ने फीता काटकर किया। महराज शैलेषानंद गिरिजी ने कहा सेहतमंद रहने के लिए जिम और योगा बहुत ज़रूरी है। हमेशा स्वस्थ मन में अच्छे विचार आते हैं और स्वस्थ रहने के लिए आदमी को एक घंटा प्रातः अपने जीवन में योग करने के लिए या एक्सरसाइज करने के लिए निकालना चाहिए। अच्छे विचार आते हैं और आदमी जब स्वस्थ रहता है तो वह हर चीज से बचा रहता है, जान है तो जहांन है। इस अवसर पर एसाम अख्तर कुरैशी, मम्मू पटेल, एड. इसराइल खान मंसूरी, डॉ. आसिफ नागोरी, ओसफ़ कुरैशी, सूबेदार कमल सोनी, भूपेंद्र सिंह बेस, सुरेंद्र मालवीय, राजेश भारती, बिलाल पहलवान, बादशाह भाई, करनल आतिफ अंसारी, कैलाश नारायण शर्मा, विक्की राठौड़, प्रेम पटेल, अजितेश नारंग, सलीम शाह, राहुल पटेल, जितेंद्र सिंह, मोहम्मद अली, रफीक मामू, अजीज पटेल,रफीक चाचा,मोहन सिंह ठाकुर, दर्शन सिंह ठाकुर, आरिफ खान, अशोक साराटे, फिरोज खान, निसार खान, जहीर बाबा, बरकत शेख, वसीम पटेल, तोहिद पठान, सैयद अफराज़ अली,सैयद उबेद अली, गोपाल सिंह ठाकुर, सुमित कच्छावा, भारत कच्छावा आदि उपस्थित रहे। मोहम्मद शोएब ओवैस अख्तर कुरैशी ने सब लोगों का माला पहनकर स्वागत किया और आभार माना।



