उज्जैन में 24 मई को होगा निःशुल्क सर्व ब्राह्मण सामूहिक विवाह समारोह
मेहता परिवार इस आयोजन का समस्त खर्च वहन करेगा

उज्जैन। ब्राह्मण समाज के लिए एक ऐतिहासिक और पुण्य अवसर लेकर आ रहा है निःशुल्क सर्व ब्राह्मण सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन। यह कार्यक्रम 24 मई शनिवार को शगुन गार्डन, खाक चौक उज्जैन में आयोजित होगा। इस आयोजन का संपूर्ण संचालन श्री हाटकेश्वर देवालय न्यास हरसिद्धि पाल उज्जैन, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज उज्जैन, श्री परशुराम युवा संगठन उज्जैन, सर्व ब्राह्मण महासभा नागदा, श्री हाटकेश्वर मित्र मंडल, एवं नागर ब्राह्मण समाज उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।
इस पुनीत कार्य को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री कांतिलाल जी मेहता के सुपुत्र विजय प्रकाश मेहता एवं शैल मेहता तथा मेहता परिवार, अब्दालपुरा, उज्जैन द्वारा प्रायोजित किया गया है। मेहता परिवार इस आयोजन का समस्त खर्च वहन करेगा, जिसके तहत विवाह से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्णतः निःशुल्क होंगी।
इस सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले प्रत्येक ब्राह्मण परिवार को बिना किसी शुल्क के सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेगा, जिसमें गोधूलि बेला में वैदिक रीति से मंगल लग्न संपन्न होंगे। आयोजन स्थल पर स्टेज फोटोग्राफी, आकर्षक लाइट डेकोरेशन, संध्याकालीन ठंडक भरा माहौल और आगंतुकों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो इसे एक निजी विवाह समारोह जैसा अनुभव प्रदान करेंगी। मेहता परिवार ने पूर्व में भी इस तरह के निःशुल्क आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को दर्शाता है। आयोजकों ने ब्राह्मण समाज से मार्मिक अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने पुत्र-पुत्रियों का विवाह इस मंच पर संपन्न कराएं। साथ ही, समाज के सभी बंधुओं से अनुरोध है कि इस आयोजन की जानकारी अपने परिवार, मित्रों और समूहों में अधिक से अधिक प्रचारित करें, ताकि जरूरतमंद परिवार इस निःशुल्क सुविधा से लाभान्वित हो सकें। यह आयोजन न केवल आर्थिक बोझ को कम करेगा, बल्कि समाज में एकता और सहयोग को भी बढ़ावा देगा। अधिक जानकारी के लिए आयोजन समिति के साथ ही मोबाईल नंबर 7415260587, 9425917540, 9827040793, 9685209393, 9827085738, 9425034395, 9993566343 पर संपर्क किया जा सकता है। यह आयोजन ब्राह्मण समाज के उत्थान और सामाजिक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। सभी से निवेदन है कि इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और इसे सफल बनाने में योगदान दें।