आनंदेश्वरी नागरिक सहकारी बैंक के संचालक मण्डल के हुए निर्वाचन
अध्यक्ष अजय यादव, उपाध्यक्ष सत्यनारायण पवार सहित अन्य पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये

उज्जैन। आनंदेश्वरी नागरिक सहकारी बैंक मर्या, उज्जैन के संचालक मण्डल के निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर शांतिलाल चौहान, वरिष्ठ सहकारी निरिक्षक सहकारी संस्थाएं जिला उज्जैन के निर्देशन में निर्विरोध सम्पन्न हुए।
जिसमें अध्यक्ष अजय रामलाल यादव, उपाध्यक्ष सत्यनारायण पवार, पवन शाह, संचालक चेतन प्रेमनारायण यादव, संतोष जोशी, कैलाश तिवारी, शरद उपाध्याय, कलावती प्रेमनारायण यादव, कल्पना डोसी, संदीप गडकरी एवं विशेषज्ञ संचालक प्रेमकुमार जैन, आतुश जैन तथा जिला सहकारी संघ मर्या, उज्जैन के प्रतिनिधि पद पर संदीप गडकरी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष चेतन प्रेमनारायण यादव ने बैंक की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए रिटर्निंग ऑफिसर शांतिलाल चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संचालक मण्डल के सदस्यों व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव, उपाध्यक्ष सत्यनारायण पवार ने भी उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित किया। नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संचालक मंडल के सदस्यों का बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय शाह, सहायक प्रबंधक सुनील नीमा, पवन काबरा एवं बैंक के समस्त स्टॉफ व अभिकर्ताओं द्वारा भी पुष्पहारो से स्वागत किया गया।



