पाठशाला
अक्षत इंटरनेशनल स्कूल में हुआ म.प्र. बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियो का सम्मान
“मेहनत और लगन को मिला पुरस्कार”

“गुरुओ व माता पिता के मार्गदर्शन से म.प्र. बोर्ड परीक्षा में 99.4% अंक लाकर सुहानी प्रजापति ने किया शहर का नाम रोशन”
उज्जैन। अक्षत इंटरनेशनल स्कूल, उज्जैन के मेनेजमेंट द्वारा म.प्र. बोर्ड में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वोत्तन अंको के साथ उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियो व उनके पालकों का सम्मान शाल, श्रीफल व पुरूस्कार वितरण कर किया गया।
सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि आनंद पंड्या, विशेष अतिथि एकेडेमिक डायरेक्टर सरोज वागले उपस्थित रही। सभी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एक अच्छा व सफल व्यक्ति बनने की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेन्द्र जोशी द्वारा की गई। आभार राहुल पंड्या ने माना। इस अवसर पर पल्लवी दिवाकर, अश्विन चौकड़े, अंकिता सूद, वैशाली पार्नेरकर मोजूद रही। यह जानकारी सी.सी.ओ. राखी मेहता ने दी।



