हम हमारी जमीन किसी भी हालत में नहीं देंगे, चाहे इसके लिए हमें कुछ भी क्यों न करना पड़े
कमेड़ के किसानों ने दर्ज कराई आपत्ति, सरकार ऐसा निर्णय ले जिसका फायदा किसानों को भी हो

उज्जैन। सिंहस्थ को लेकर सरकार द्वारा पुलिंग एक्ट योजना का 17 जनवरी को कमेड गांव के किसानों ने विरोध जताया। विकास प्राधिकरण पहुंचे किसानों का कहना है कि सरकार हमारी जमीन ले रही है इसमें बहुत नुकसान है। किसानों का कहना है कि हम हमारी जमीन किसी भी हालत में नहीं देंगे, चाहे इसके लिए हमें कुछ भी क्यों न करना पड़े। सरकार श्रेष्ठ और अच्छा निर्णय लेते हुए कुछ ऐसा काम करें जिसका फायदा किसानों को भी हो।
किसानों ने कहा कि जो जमीन हमारे पास बचेगी वह आधी रह जाएगी। उसमें हम हमारे परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाएंगे। सरकार हमारी जमीन ले रही है उसका हमें कुछ भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। भगवान पटेल, देवीसिंह पटेल, आसाराम पटेल, हटेसिंह पटेल, राजेश चौधरी, प्रभूलाल चौधरी, संजय चौधरी, गजू पटेल, जितेंद्र मालवीय, निर्भय सिंह पटेल, राहुल पटेल, ओम पटेल, विकास, वीरेंद्र, विशाल, शिव, महेश सहित सिंहस्थ क्षेत्र के किसानों ने आक्रोश जताया कि आगे जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे आंदोलन के लिए भी हम तैयार हैं।