हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए- डॉ. आकांक्षा
गायत्री शक्तिपीठ पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 119 व्यक्तियों ने लिया लाभ
उज्जैन। ईश्वर प्रदत्त मनुष्य का शरीर मोक्ष प्राप्ति का साधन है। इसे स्वस्थ रखना हम सब का कर्तव्य है। जीवन की आपाधापी में हम अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाते हैं, जिससे बीमारियां घर कर लेती हैं। अतः हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
यह जानकारी डॉ. आकांक्षा यादव संचालिका एसएन कृष्णा हॉस्पिटल ने गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन पर अखिल विश्व गायत्री परिवार, आरोग्य भारती मालवा प्रांत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन के संयुक्त प्रावधान में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में दी। आपने कहा कि हम डॉक्टर तेरा तुझको अर्पण के भाव से जो हमने सीखा है जो हमें ज्ञान है उसका लाभ सभी को निःशुल्क देने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन करते हैं। सबको स्वस्थ्य रखना हमारा मूल उद्देश्य है। गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन के व्यवस्थापक जे पी यादव ने लोगों का आवाहन किया कि वह समय रहते अपनी बीमारी का पता लगाने के लिए समय-समय पर विभिन्न परीक्षण करते रहें। शक्तिपीठ पर इस तरह के शिविर प्रति माह आयोजित होंगे। यहां पर आयोजित यह शिविर प्रातः 10.30 से दोपहर 2 बजे तक चला। जिसमें 119 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। जिसके संचालन में 5 चिकित्सकों और 12 पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं प्रदान की। यहां परीक्षण के साथ निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। आरोग्य भारती के डॉ. दिवाकर पटेल ने बताया कि परीक्षण रिपोर्ट आने पर उनके निदान के लिए प्रथक से व्यवस्था की जाएगी।