धर्म-अध्यात्म

हनुमान मंदिर में किया हनुमान चालिसा का पाठ

भागवत कथा में पहुंचे श्री पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन के पदाधिकारी-भागवत आचार्य अनीशानंद दुबे को नियुक्त किया प्रदेश प्रवक्ता

उज्जैन। श्री पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन के पदाधिकारी भागवत आचार्य अनीशानंद दुबे के मुखारविंद से चल रही गौकथा व भागवत कथा में शामिल हुए। जिसमें तृतीय दिवस शिव पार्वती का विवाह बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इसके पश्चात पाताल उल्टे हनुमान मंदिर पर सभी ने दर्शन किए और बाबा पाताल उल्टे हनुमान जी महाराज के मंदिर प्रांगण में बैठकर श्रद्धा भाव से सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस दौरान श्री पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन प्रदेश अध्यक्ष लखन बाथम, गौ कथा धर्म प्रचारक अध्यक्ष गोपाल गुरु, प्रदेश महामंत्री भैरू सिंह चंद्रावत, उज्जैन जिला अध्यक्ष किशोर पोरवाल, जिला संगठन मंत्री ईश्वर हिंदू सहित हिंदूवादी नेताओं, वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा भागवत आचार्य अनीशा नंद दुबे को प्रदेश प्रवक्ता पद पर नियुक्ति पत्र सौंप कर नियुक्त किया गया। धर्मेंद्र यादव को उज्जैन जिला उपाध्यक्ष, निलेश पलवाड़ा को ग्रामीण अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। हाउसिंग बोर्ड सांवेर नगर के रहवासियों द्वारा आयोजित भागवत कथा में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल बोडाना, हिंदूवादी नेता दिनेश बाथम, इंदौर जिला अध्यक्ष सुशील गोस्वामी, गोपाल बाथम, हिंदूवादी नेता राजेश आंजना, सोनीजी, नागदा तहसील अध्यक्ष राहुल भीलवाड़ा, सेवरखेड़ी ग्रामीण अध्यक्ष कृष्णपाल सिसोदिया, महेश परमार, राज लोधी, नरेंद्र बोडाना, राज परमार, वीरेंद्र डाबी, विकास सोलंकी, विशाल कालेसरिया, पृथ्वीराज चावड़ा, गट्टू चौहान, दीपक गिरी, अजय कालेसरिया, अरुण सोलंकी, दीपक चौहान, अजय कर, अनिल सुनील गारी, महेंद्र कीर, कान्हा परमार, राम सिंह, दशरथ, बुढ़ाना तहसील अध्यक्ष लखन बोडाना, ग्रामीण अध्यक्ष युवा मोर्चा अर्जुन बोडाना, नागेश्वरजी, संतोष बोडाना, जितेंद्र भीलवाड़ा, जितेंद्र बोडाना, सुनील तेजपाल, पावन धाम संगठन के बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश मीडिया प्रभारी वीरमदेव के अनुसार पावन धाम गौशाला के पदाधिकारियों ने समस्त नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button