धर्म-अध्यात्म
हनुमान अष्टमी पर मंगल मारुति नंदन का आकर्षक श्रृंगार कर की महाआरती
दुग्धाभिषेक एवं पंचामृत अभिषेक के पश्चात हनुमान जी के द्वादश नामावली के 108 बार जाप एवं 11 बार हनुमान चालीसा तथा सुंदरकांड
![](https://kanaktimes.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-23-at-20.29.57-780x470.jpeg)
उज्जैन। अवंतीपुरा स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित श्री मंगल मारुति नंदन का दुग्धाभिषेक, पंचामृत अभिषेक, आकर्षक श्रंगार के साथ महाआरती संपन्न हुई।
मंदिर के संस्थापक एवं पंडित डॉ. घनश्याम शर्मा ने बताया कि हनुमान अष्टमी पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रातः काल से दुग्धाभिषेक एवं पंचामृत अभिषेक के पश्चात हनुमान जी के द्वादश नामावली के 108 बार जाप एवं 11 बार हनुमान चालीसा तथा सुंदरकांड जैसे भव्य आयोजन एवं आकर्षण श्रृंगार के साथ सैकड़ो भक्त जनों के साथ महाआरती संपन्न हुई। महाआरती के पश्चात प्रातः काल से ही रात्रि तक बूंदी (नुक्ति) एवं चने चरौंजी का प्रसाद वितरण किया जाता रहा। इस दौरान भक्तों द्वारा जय श्री राम के उद्घोष भी होते रहे।