प्रशासनिक
हजारों अतिथि शिक्षक पहुंचेंगे भोपाल, करेंगे प्रदर्शन
उज्जैन से भी बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक भोपाल पहुंचेंगे तथा प्रदर्शन में शामिल होंगे

उज्जैन। अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश संबद्धता भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षकों के भविष्य सुरक्षित करने को लेकर 19 जनवरी रविवार को भोपाल की धरा पर विशाल महा आंदोलन का आगाज होने जा रहा है, जिसमें शामिल होने हेतु उज्जैन से भी बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक आज भोपाल पहुंचेंगे तथा प्रदर्शन में शामिल होंगे।
अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष तूफान शर्मा ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के नेतृत्व में महाआंदोलन के प्रमुख मांगों का ज्ञापन पत्र के माध्यम से प्रदेश सरकार से गुहार लगाएंगे। जिसके अंतर्गत प्रमुख मांगों में ‘‘म.प्र. शिक्षक भर्ती में अन्य विभागो के समान कार्य अनुभव के अधिकतम 20 बोनस अंकों का प्रावधान किया जाये। मध्यप्रदेश राजपत्र क्रमांक 369, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल दिनांक : 27 दिसंबर 2024 में संशोधन क्रमांक 3 (ख) चार स्पष्टीकरण में दिए गए 50 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के स्थान पर परिवर्तन / संशोधन कर लंबवत आरक्षण का प्रावधान किया जाये। शिक्षक भर्ती 2023 उच्च माध्यमिक शिक्षक के शेष बचे पदों के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण एवं कार्य अनुभव के बोनस अंक प्रदान कर पृथक से काउंसलिंग कराते हुए उच्च माध्यमिक शिक्षक बनाया जाए। गुरूजी के तर्ज पर विभागीय परीक्षा लेकर कार्य अनुभव तथा वरिष्ठता के आधार पर 12 माह का कार्यकाल (बारह माह का अनुबंध) तथा 62 वर्ष की आयु तक सेवाकाल मानते हुए नियमितीकरण किया जाए।’’ शामिल हैं।
उक्त उपरोक्त मांगों पर सरकार से मांग की जाएगी कि उदारतापूर्वक इन पर विचार करते हुए शिक्षक भर्ती के राजपत्र एवं रूल बुक में संशोधन कराया जाए तथा अतिथि शिक्षकों के भविष्य सुरक्षित करने को लेकर एक ठोस नीति निर्धारण कर अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करें, तत्पश्चात शिक्षक भर्ती करें।
मध्यप्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षकों से आवाहन किया है कि प्रदेश की राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क की धरा पर में होने जा रहे विशाल महाआंदोलन में अधिक से अधिक संख्या बल के साथ पहुंचकर महाआंदोलन को सफल बनाएं।