KT खबर

स्वास्थ्य शिविर में जरूरत मन्द लोगो का हुआ निःशुल्क इलाज

शिविर में कुल 121 मरीजो ने अपनी जांच कराकर निःशुल्क चिकित्सा और दवाई लाभ लिया

उज्जैन। 29 दिसम्बर रविवार को माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर उज्जैन के तत्वावधान में ग्राम पंथ पिपलाई उज्जैन में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सेकड़ो ग्राम वासी जरूरत मन्द लोगो ने निःशुल्क इलाज और दवाई ली।

शिविर के उद्घाटन ग्राम पंचायत पंथ पिपलाई के लोक प्रिय सरपंच मोहन सिंह आसावत उप सरपंच, मंत्री, सेठ दीपक सोनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उज्जैन के प्रख्यात वैद्य ॐ पालीवाल, वैद्य एस एन पांडे, वैद्य चन्द्र शर्मा, वैद्य दिवाकर पटेल, वैद्य रामतीर्थ, वैद्य हेमन्त रावल, वैद्य बैरागी, वैद्य एस एन चतुर्वेदी, वैद्य रविन्द्र सिंह भाटी, वैद्य विक्रांत तिवारी, दवाई साज जूनवाल और अन्य बीएचएमएस विद्यार्थि, धर्मेंद्र शर्मा के विशेष मार्ग दर्शन में स्थानीय व्यवस्था टोली राहुक जाट, सौभान अग्रवाल, योगेश, गोविंद श्रीवास्तव, तूफान सिंह, देवेंद्र, अजयराज सिंह, हेमेंद्र जैसे सक्रिय कार्यकर्ताओं के कुशल प्रबंधन से सम्पन्न हुआ। डॉ ओम पालीवाल ने आयुर्वेद का महत्व समझाते हुए प्राचीन भारतीय चिकित्सा एवं न्यास के सेवा कार्यो का परिचय दिया शिविर में कुल 121 मरीजो ने अपनी जांच कराकर निःशुल्क चिकित्सा और दवाई लाभ लिया। उक्त जानकारी न्यास प्रबन्धक ने दी।

Related Articles

Back to top button