स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में की एचआईवी, बीपी शुगर एवं टीवी की स्क्रीनिंग
50 एनएसएस स्वयंसेवकों ने 123 युवाओं एवं अधिकारी /कर्मचारियों का टीबी एवं एच आई वी स्क्रीनिंग के साथ अन्य जांचें भी की
उज्जैन। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की थीम के अनुसार एड्स दिवस पखवाड़ा और 100 डेज टीवी अभियान के अंतर्गत माधव नगर चिकित्सालय के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. विक्रम रघुवंशी अस्पताल प्रभारी, डॉ. एचपी सोनानिया, डॉ. नवनीता तिवारी, डॉ. विनीता राणासय, डॉ. विकल्प खरे डॉ. ललित शर्मा, डॉ. निरंजन शर्मा, कृष्णकांत मिश्रा, कविता गोहे एवं उनके दल के अन्य सदस्यों ने एचबीएसएजी, एचसीवी, एचबी, बीपी, शुगर की जांच के साथ टीवी एवं एचआईवी की जांच की गई।
स्वास्थ्य शिविर की विशेषता यह रही की सेवा से सीखों के 50 एनएसएस स्वयंसेवकों जो की एक्सपीरियंशियल लर्निंग के अंतर्गत माधव नगर अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उनके द्वारा शिविर में सैंपल लेकर सभी प्रकार के परीक्षण किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीश व्यास द्वारा सफल आयोजन की बधाई दी गई। करीब 123 युवाओं एवं अधिकारी /कर्मचारियों का टीबी एवं एच आई वी स्क्रीनिंग के साथ अन्य जांचें भी की गई। रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ विजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह महाविद्यालय सेवा से सीखो अभियान को क्रियान्वित करने वाला पहला महाविद्यालय है। कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रदीप लाखरे ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को समाज के लिए अति आवश्यक बताया। डॉ आर के तिवारी, डॉ राजकुमार नीमा, डॉ आर एल भामरा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।