KT खबर
स्वामी श्री गोविन्द देव गिरीजी महाराज से की इंदौर नागपुर ट्रेन को भुसावल तक बढ़ाए जाने की मांग
आराधना पर्व में स्वामी गोविंद देव गिरीजी महाराज का माला पहनाकर सम्मान किया

उज्जैन। सप्ताह में एक बार चलने वाली इंदौर-नागपुर ट्रेन को भुसावल तक बढ़ाए जाने की मांग को लेकर समाजसेवी मिलिंद पन्हालकर, दिवाकर कोठालकर ने श्री रामजन्म तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी श्री गोविन्द देव गिरीजी महाराज को ज्ञापन सौंपा।
मिलिंद पन्हालकर ने बताया कि श्री मौन तीर्थ पीठ गंगा घाट पर आयोजित आराधना पर्व में स्वामी गोविंद देव गिरीजी महाराज का माला पहनाकर सम्मान किया। साथ ही इंदौर नागपुर ट्रेन नंबर 12913-12914 को भुसावल तक बढ़ाने हेतु निवेदन पत्र सौंपा। जिससे इंदौर, उज्जैन, भोपाल के भक्तों को श्री सद्गुरू गजानन महाराज मंदिर जाने आने हेतु सप्ताह में एक दिन सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो सके। उक्त ट्रेन नंबर 12913-12914 इंदौर से प्रति रविवार 20.35 पर उज्जैन होकर चलती है एवं सुबह 8.20 नागपुर पहुंचती है तथा पुनः सोमवार को उक्त ट्रेन नंबर 12914 बनकर शाम 19.00 बजे नागपुर से चलकर मंगलवार को सुबह 6.50 पर इदौर पहुंचती है। मिलिंद पन्हालकर, दिवाकर कोठालकर ने कहा कि उक्त गाड़ी 10.40 घंटे नागपुर में यार्ड में पड़ी रहती है। अतः इस अवधि में उक्त ट्रेन को भुसावल तक बढ़ाया जाए जिससे उज्जैन, इंदौर, देवास, भोपाल की जनता श्री गजानन महाराज मंदिर शैगांव में दर्शन हेतु जा सके। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरी महाराज का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर रविंद्र मूले, सुनीता मूले भी मौजूद रहे।