खेल-खिलाडी

स्वामी विवेकानंद जयंती पर उज्जैन में होगा कांटा दंगल

देशभर से आएंगे पहलवान, होगा अखिल भारतीय दंगल

उज्जैन। स्वामी श्री विवेकानन्दजी की जयंती के पावन पर्व पर 12 जनवरी रविवार शाम 4 बजे क्षीरसागर कुश्ती एरिना में दंगल का आयोजन किया जाएगा। इस काटा दंगल में देशभर से पहलवान शामिल होंगे।
उज्जैन जिला कुश्ती संघ के संयोजन में एवं माँ अन्नपूर्णा हलवाई सर्विस केटर्स संघ उज्जैन व डाबरी अखाड़ा परिवार उज्जैन के सहयोग से आयोजित इस अखिल भारतीय काटा दंगल में म.प्र. में पहली बार विनायक चौहान पहलवान कानपुर युपी और छोटा गनी पह. होशियारपुर पंजाब अपना दम दिखाएंगे। दंगल आयोजक अशोक गोपालसिंह गेहलोत सचिव म.प्र. हलवई संघ श्री सीता रसोई परिवार ने बताया कि दंगल में शाकिर नूर पहलवान और हरिश पहलवान, राहिल खान और सन्नी राणा, मो तौफीक पहलवान उज्जैन, आदित्य पहलवान कोटा, अरविंद तिवारी इलाहाबाद, रवि पहलवान दिल्ली जैसे पहलवानों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। दंगल संचालन उमेशसिंह ठाकुर पहलवान, कुश्ती संघ सचिव सुरेंद्र यादव, मो. फारूक पहलवान करेंगे। मध्यप्रदेश कुश्ती संघ अध्यक्ष मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में महंत महेशदासजी महाराज के सानिध्य में होने वाले इस काटा दंगल में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, समाजसेवी नारायण यादव मौजूद रहेंगे। आयोजन समिति ने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि इस आयोजन में भाग लें और इसे सफल बनाएं। यह आयोजन न केवल कुश्ती के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाएगा, बल्कि हमारे भारतीय सांस्कृतिक और शारीरिक खेलों को भी आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button