कला का कोना
स्वर-मराठी की संगीत संध्या में गूंजेंगे खय्याम के गीत
उज्जैन में खय्याम साहब के गीतों पर आधारित यह पहला कार्यक्रम

उज्जैन। स्वर-मराठी के तत्वावधान में 22 फरवरी शनिवार को संध्या 7.30 बजे कालिदास संकुल हॉल में खय्याम के गीतों पर आधारित संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं।
संस्था के अध्यक्ष और कार्यक्रम निर्देशक सूर्यकांत बरहानपुरकर ने बताया कि उज्जैन में खय्याम साहब के गीतों पर आधारित यह पहला कार्यक्रम हैं। कार्यक्रम के अतिथि डॉ गोविंद गंधे, निदेशक कालिदास अकादमी होंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद व पूर्व प्राचार्य दिवाकर नातू होंगे। कार्यक्रम के संयोजक चंद्रकांत नामजोशी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन नितिन पोल और वर्षा कमलाकर करेंगे। इस अवसर पर इंदौर के संगीतज्ञ पंडित प्रकाश शुजालपुरकर और उज्जैन के प्रसिद्ध तबला वादक हेमंत चरेगांवकर को कला सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के सह संयोजक विकास सहस्रबुद्धे और वृषाली कुलकर्णी हैं। इस अवसर पर स्वर-मराठी के तृप्ति वैद्य, वृषाली कुलकर्णी, भालचंद्र कुलकर्णी, भारती कुलकर्णी, धनंजय शितूत, संजय गंधें, प्रशांत भांड, उल्हास मांजरेकर, राजेश सोहोनी, विकास सहस्त्रबुद्धे, रविन्द्र अयाचित, प्रेरणा भावे, आदि खय्याम के गीत प्रस्तुत करेंगे।