स्वर्ण जंयती महोत्सव में हुई ’मर्म बांधनातली ठेव’ संगीत संध्या
मुंबई के ख्यात कलाकार प्रथमेश लाघाटे एवं मुग्धा वैशंपायन ने दी सुमधुर संगीत प्रस्तुति

उज्जैन। ’मर्म बांधनातली ठेव संगीत संध्या का भव्य आयोजन हनुमान मंडल उज्जयिनी के तत्वावधान में स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत पं. सूर्य नारायण व्यास संकुल कालीदास संस्कृत अकादमी में किया गया। संगीत संध्या में मुंबई के ख्यात कलाकार प्रथमेश लाघाटे एवं मुग्धा वैशंपायन ने सुमधुर संगीत प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के संस्थापक सदस्य सुधाकर संगमनेरकर व अजय विपट एवं संयोजक द्वय सुनील पित्रे, राजेश मुंगी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. श्रेयस कोरान्ने द्वारा स्वस्तिवाचन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। संस्था के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। गायन व्यवस्था दाक्षायनी पलसीकर व नलीनी खोत ने की। लगभग 3 घंटे तक संगीत संध्या का रसिक श्रोता निरंतर आनंद लेते रहे। कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ महेंद्र गोरे ने संचालन किया एवं आभार रविन्द्र हरणे व निललोहित पलसीकर ने माना।