धर्म-अध्यात्म
सौभाग्येश्वर महादेव श्रीराम मंदिर में हुई महाआरती, लगा छप्पन भोग
श्री हनुमान चालीसा पाठ, अखण्ड रामायण पाठ, भजन संध्या के साथ हुआ नगर भोज

उज्जैन। प्राचीन श्री सौभाग्येश्वर महादेव एवं श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को संध्या 6 बजे से हनुमान चालीसा पाठ हुआ। भजन संध्या के साथ छप्पन भोग लगाकर महाआरती की गई। इस दौरान विशाल भण्डारा नगर भोज में हजारों भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की।

महंत पुजारी लखन शर्मा ने बताया कि सौभाग्येश्वर महादेव श्रीराम मंदिर, ऋषी नगर में 22 जनवरी बुधवार को प्रातः अखण्ड रामायण का समापन हुआ। दो दिवसीय आयोजन में श्री हनुमान चालीसा पाठ, अखण्ड रामायण पाठ, भजन संध्या, छप्पन भोग, महाआरती, विशाल भण्डारा (नगर भोज) का आयोजन हुआ। सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर समिति ने इस धार्मिक अनुष्ठान में पधारे समस्त भक्तों का आभार व्यक्त किया।