सौभाग्येश्वर महादेव श्रीराम मंदिर में लगेगा छप्पन भोग, होगी भजन संध्या
श्री हनुमान चालीसा पाठ, अखण्ड रामायण पाठ, महाआरती के साथ होगा नगर भोज

उज्जैन। प्राचीन श्री सौभाग्येश्वर महादेव एवं श्रीराम मंदिर में श्री हनुमान चालीसा पाठ, अखण्ड रामायण पाठ, भजन संध्या, छप्पन भोग, महाआरती, विशाल भण्डारा (नगर भोज) का आयोजन होने जा रहा है।
महंत पुजारी लखन शर्मा ने बताया कि सौभाग्येश्वर महादेव श्रीराम मंदिर, ऋषी नगर में 21 जनवरी मंगलवार को सुबह से अखण्ड रामायण पाठ प्रारंभ होगा। वहीं 22 जनवरी बुधवार को प्रातः अखण्ड रामायण का समापन होगा। संध्या 6 बजे से हनुमान चालीसा पाठ भजन संध्या, छप्पन भोग, महाआरती एवं विशाल भण्डारा नगर भोज का आयोजन किया जाएगा। सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर समिति ने इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने का अनुरोध समस्त धर्मालुजनों से किया है।