KT खबर

सेवाधाम में ईश्वरीय कार्य हो रहा है ऐसी अनभूति होती है-अजीत सिंह

जीसी राष्ट्रीय सदस्य अजित सिंह ने अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम के सेवा प्रकल्पों का अवलोकन कर सेवा को अनूठा बताया

उज्जैन। मानव सेवातीर्थ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में अजित सिंह जीसी राष्ट्रीय सदस्य, भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत शासन नईदिल्ली ने आश्रम में हो रही सेवा कार्यों का अवलोकन कर बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात कर यहां निवासरत 1100 से अधिक पारिवारिक सदस्यों की सेवा को अनूठा बताया।
अजितजी ने कहा कि अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम का निरीक्षण करने का आज मुझे मौका मिला मैंने आश्रम के समस्त प्रकल्पों को देखा और ऐसी अनुभूति हुई अलग से ईश्वरीय कार्य आश्रम संस्थापक सुधीर भाई यहां पर कर रहे है, हमें लगता है कि यह कार्य समाज का है और हम सब सामाजिक लोग को एकत्रित करके हमारी सेवाएं आश्रम में देनी चाहिए, मुझे बहुत अच्छा लगा। एक अच्छा सिस्टम यहां देखने को मिला कि दिव्यांग लोगों को अपना घर ना होते हुए भी विविध कार्यों में दक्ष करके इस आश्रम से जोड़ रखा है। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष डॉ. ऋषि मोहन भटनागर दिल्ली, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी एवं गोरी दीदी ने आश्रम परम्परानुसार मंगल तिलक, दुपट्टा एवं मालवी पगड़ी से सम्मान कर विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई हस्तशिल्प भेंट की।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times