क्राइम-कंट्रोवर्सी

सेवरखेड़ी में रहवासी परेशान, पीने का पानी नहीं मिल रहा, गंदा पानी घरों में घुस रहा

प्रशासन से मांग एक बार निरीक्षण करें, दी चेतावनी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण श्री पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन के साथ उज्जैन में बड़ा आंदोलन करेंगे

उज्जैन। सेवरखेड़ी में लोग पानी की समस्या है, आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा, उनके कच्चे घरों में पानी घुस रहा है, इस सबके बावजूद सरपंच ध्यान नहीं दे रहे है। श्री पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रशासन से मांग की कि रहवासियों की समस्या समझें। कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार पटवारी से निवेदन किया की सेवरखेड़ी ग्राम में एक बार जाकर मौका देखें। साथ ही चेतावनी दी कि कुछ दिनों में वहां की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण लोग बड़ी संख्या में श्री पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन के साथ उज्जैन में बड़ा आंदोलन करेंगे।

ग्रामीणों की शिकायत पर श्री पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन के पदाधिकारी इंदौर रोड पंथपिपलाई के पास आलमपुर उड़ाना ग्राम सेवरखेड़ी मे पहुंचे। पावन धाम हिंदू संगठन के कृष्णपाल सिसोदिया, ग्रामीण अध्यक्ष जिला संगठन मंत्री ईश्वर भाट, गट्टू चौहान, विशाल कलेसिया के नेतृत्व में खेड़ापति बालाजी हनुमान मंदिर पर बैठक आयोजित हुई।

श्री पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने देखा की सेवरखेड़ी में शिव जी के मंदिर पर शिवलिंग जल अभिषेक का पानी नाली में जा रहा है। सरपंच गणेश सिसोदिया वहां पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंदिर के पास नाली तक नहीं बना पा रहे हैं जिससे गंदा पानी गांव का नाली के द्वारा अलग रहे। पावन धाम गौशाला संगठन द्वारा शिकायत मिलने पर गरीबो की समस्या को लेकर निरीक्षण किया और उनकी परेशानी जानी। पानी, आवास योजना की समस्या, पानी की टंकी नहीं है, वहा के लोग 2 किलोमीटर दूर से पानी लेकर आते हैं। गांव में नालीयो का पानी घर में घुस रहा है। सेवरखेड़ी के सरपंच गणेश सिसोदिया को परेशान लोगों ने कई बार समस्या से अवगत कराया तो झूठा आश्वासन देते हैं और विकास कुछ नहीं कर रहे हैं। ग्राम सेवर खेड़ी के बुजुर्ग पंडा बा ने अपनी समस्या सभी ग्रामीण के लोगों को लेकर श्री पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन के पदाधिकारी को बताई। ग्राम के सरपंच गणेश सिसोदिया के खिलाफ पूरा गांव है। ग्रामीणों ने मांग की कि गणेश सिसोदिया सरपंच पद से इस्तीफा दे या गांव के लोगों की समस्या का निराकरण करें। इस दौरान संस्थापक रमेश चंद्र महाराज, अध्यक्ष लखन बाथम, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष गोपाल बोडाना, संगठन प्रदेश महामंत्री भेरू सिंह चंद्रावत, समाज सेवक हिंदूवादी नेता दिनेश बाथम, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सचिन लाला, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बैरागी, इंदौर जिला अध्यक्ष सुशील गोस्वामी, उज्जैन जिला अध्यक्ष किशोर पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, धार जिला संगठन मंत्री निलेश पलवाड़ा, गोपाल बाथम रूई गड़ा, नगर अध्यक्ष सौरभ कालू बाथम, अजय बाथम, नागदा तहसील अध्यक्ष ग्रामीण लखन बोडाना, जिला संगठन मंत्री ईश्वर भाट, बोनी बाथम, गजेंद्र सिंह ठाकुर, राजेश चौहान आदि मौजूद रहे।

चार पदाधिकारी की नियुक्तियां

श्री पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन के द्वारा चार पदाधिकारी की नियुक्तियां की गई। जिनमें किशोर बागवान को ग्राम गंगेङी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। निलेश पलवाड़ा धार जिला संगठन मंत्री पद पर नियुक्त कर उनको संगठन की जिम्मेदारी दी। समस्त पदाधिकारी ने उन्हें बधाइयां देते हुए जय सियाराम के नारे लगाए समस्त पदाधिकारी बड़ी से बड़ी संख्या में ग्राम सेवरखेङी मे मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button