क्राइम-कंट्रोवर्सी

सूदखोरी का आरोप, उधार 50 हजार लिये, 1 लाख 60 हजार दिये, फिर भी 1 लाख और मांग रहा

जान से मारने की धमकी, मानसिक रूप से प्रताड़ना के खिलाफ कलेक्टर, संभागायुक्त को की शिकायत

उज्जैन। मूलचंद पिता सल्ला निवासी शहीद नगर, आगर रोड़ ने बहादुरगंज, मेली गली निवासी मनोहरलाल सूर्यवंशी पर सूदखोरी का आरोप लगाया है। संभागायुक्त तथा कलेक्टर को की शिकायत में मूलचंद ने कहा कि मनोहरलाल उधार ली गयी राशि की तीन गुना राशि अदा करने के बाद भी 1 लाख रूपये की और राशि मांग रहा है तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
मूलचंद ने शिकायत में बताया कि पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मनोहरलाल सूर्यवंशी पिता सुखराम सूर्यवंशी निवासी बहादुरगंज, मेली गली से 50,000 रूपये लगभग 3 वर्ष पूर्व लिये गये। जो 5000 रूपये प्रतिमाह देना तय हुआ था जिसमें 1000 रूपये ब्याज तथा 4000 रूपये मूल में जमा होना तय हुआ था।
मूलचंद के अनुसार विगत 32 माह में मेरे द्वारा लगातार मनोहरलाल सूर्यवंशी को प्रतिमाह 5000 रूपये बिना नागा के अदा किये। इस प्रकार मेरे द्वारा 1,60,००० रूपये अदा कर दिये गये है जो कि मूल राशि का तीन गुना से भी अधिक है। उक्त राशि अदा करने के बाद भी अब मनोहरलाल सूर्यवंशी कह रहा है कि अभी तो ब्याज ही चुकाया है मूल 1 लाख रूपये बाकि है। जब सवाल किया कि 50 हजार रूपये लिये थे तो मूल 1 लाख रूपये कैसे हो गये। तो मनोहरलाल ने धमकी दी कि अगर तुने 1 लाख रूपये नहीं दिये तो तुने 50 हजार रूपये उधार लेते समय 50 हजार रूपये का चैक और एक कोरा चैक दिये थे वह मैं बैंक में लगाकर चैक बाउंस करवा दूंगा और तुझे झूठे केस में फंसवा दूंगा।
मूलचंद ने बताया कि मनोहरलाल के द्वारा रूपये देते समय 2 परसेंट ब्याज का कहा गया था लेकिन अब कहता है कि मेरा पठानी ब्याज 6 परसेंट महिने का होता है। मनोहरलाल के द्वारा 3 माह से 1 लाख रूपये नहीं देने पर मेरे चैक बैंक में लगाने की धोंस दी जा रही है। इस कारण से मैं काफी मानसिक रूप से परेशान चल रहा हूँ तथा मुझे अपने मन में आत्महत्या करने का ख्याल उत्पन्न होता रहता है। मनोहरलाल के द्वारा मुझे परेशान कर आत्महत्या करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मूलचंद ने शिकायत में कहा कि मनोहरलाल के द्वारा दी जा रही मानसिक प्रताड़नाओं के कारण मैं यदि कुछ गलत कदम उठा लेता हूँ तो उसकी समस्त जवाबदारी मनोहरलाल सूर्यवंशी की रहेगी। साथ ही परेशान एवं प्रताड़ित करने तथा अत्यधिक ब्याज राशि वसूल करने पर मूलचंद ने मनोहरलाल सूर्यवंशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button