सुभाष नगर स्थानक द्वारा संचालित जैन संस्कार पाठशाला द्वारा जैन बाल मेले का आयोजन
बच्चों को संस्कार देनें वाली पाठशाला की प्रशंसा, ज्यादा बच्चों को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया

उज्जैन। श्री महावीर जैन स्थानकवासी न्यास सुभाष नगर उज्जैन द्वारा संचालित बाल संस्कार पाठशाला द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। रविवार 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए मेले में एंटरटेनमेंट जोन, शॉपिंग जोन, फ़ूड जोन, सेल्फी पॉइंट प्रमुख आकर्षण रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र राठौर, वर्तमान अध्यक्ष संजय बापना एवं संघ के महासचिव आर सी सुराणा थे। इन्हीं के कर कमलों से फीता खोलकर मेले का उद्घाटन किया गया। तीनों अतिथियों ने अपने उदबोधन में बच्चों को संस्कार देनें वाली इस पाठशाला एवं इसके शिक्षक, संचालक सभी के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की, साथ ही ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर पाठशाला के शिक्षक विनय कोठारी, समता जैन, ऋतु जैन, प्रिया जैन एवं यश जैन सम्मान भी संघ द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन अर्चना बापना द्वारा किया गया। उपरोक्त जानकारी संघ के पी आर ओ संदीप जैन द्वारा दी गई।