सीए अकृत जैन बने उज्जैन सीए ब्रांच के चेयरमैन
हर वर्ष फरवरी में ब्रांच के पदाधिकारियों के चुनाव होते हैं, इस वर्ष के चुनाव गुरुवार को हुए

उज्जैन। सीए अकृत जैन को उज्जैन सीए ब्रांच का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया।
सीए अकृत जैन पिछले तीन वर्षों से विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं, चेयरमैन बनने पर उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य मेंबर्स के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सेमिनार आयोजित करना, सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और मेंबर्स व स्टूडेंट्स को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना रहेगा। ब्रांच इंचार्ज हसन चौबारावाला ने बताया कि उज्जैन ब्रांच के अंतर्गत देवास, नागदा और शाजापुर भी आते हैं। गौरतलब है कि हर वर्ष फरवरी में ब्रांच के पदाधिकारियों के चुनाव होते हैं, और इस वर्ष के चुनाव गुरुवार को संपन्न हुए।
सीए अकृत जैन को चेयरमैन चुने जाने के साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए सीए आशीष तोतला वाइस चेयरमैन, सीए अनिश चौधरी सेक्रेटरी, सीए मनीष राठी ट्रेजरार, सीए रितेश तलरेजा सीकासा चेयरमैन, सीए आतुश जैन सीपीई कन्वेनर चुने गए। सीए भावेश नेरकर पूर्व चेयरमैन उज्जैन ब्रांच ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी। नव-नियुक्त टीम ने आश्वासन दिया कि वे सभी मेंबर्स और स्टूडेंट्स के विकास के लिए कार्यरत रहेंगे।