समाज संसार
सिध्दी विनायक महिला मंडल ने मनाया फाग उत्सव
राधा कृष्ण, गोपियां बनकर आई महिलाओं ने खेली फूलों से होली, लगाया एक दूसरे को गुलाल

उज्जैन। सिध्दी विनायक महिला मंडल द्वारा वीडी क्लॉथ मार्केट में फाग उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों से होली खेली।
उत्सव का संचालन द्वारका खंडेलवाल अध्यक्ष, कुंजू भावसार सचिव, सरोज गुप्ता कोषाध्यक्ष, पूनम टेकवानी उपाध्यक्ष एवं बबीता अग्रवाल सहसचिव द्वारा किया गया। इस मौके पर महिलाएं राधा कृष्ण एवं गोपियों के स्वरूप में सज धज कर शामिल हुई। फाग के भजनों की प्रस्तुति हुई जिस पर महिलाएं थिरक उठी।