सिद्धपीठ श्री दिव्य धाम देवस्थान पर तीन दिनी महोत्सव 9 मार्च से
9 मार्च को निकलेगी निशान यात्रा, 10 को फाग महोत्सव, 11 को होगा नगर भोज

उज्जैन। हर साल की तरह इस साल भी सिद्धपीठ श्री दिव्य धाम देवस्थान के पांच वर्ष पूर्ण होने पर हाटकेश्वर कॉलोनी के सामने विनायक सिटी में श्री खाटूश्याम बाबा का तीन दिनों का भव्य आयोजन होने जा रहा है।
मंदिर पुजारी महंत हरिभैया व्यास ने बताया कि 9 मार्च से लेकर 11 मार्च तक बाबा का मेला लगेगा। 9 मार्च को रविवार के दिन दोपहर में 3 बजे से कॉसमॉस मॉल के सामने नानाखेड़ा सब्जी मंडी से बाबा की निशान पैदल यात्रा निकाली जाएगी जो सी21 मॉल नानाखेड़ा चौराहा, शांति पैलेस चौराहा होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचेगी और फिर बाबा श्याम की महाआरती की जाएगी। 10 मार्च को भव्य फाग एवं एकादशी महोत्सव शाम को 7 बजे मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा। 11 मार्च को सुबह संत ब्राह्मण बटुक भोज और शाम 5 बजे से नगर भोज का आयोजन होगा। श्याम बाबा की कृपा से होने जा रहे संपूर्ण आयोजन के साथ सभी श्याम प्रेमी यात्रा में समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए निशान प्राप्त करें। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष सोनी द्वारा दी गई।
सादर प्रकाशनार्थ