सिंधी समाज माधव नगर के नव वर्ष मिलन समारोह में हुआ नृत्य, प्रतिस्पर्धा के साथ सम्मान
विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ वरिष्ठों का सम्मान किया

उज्जैन। सिंधी समाज माधव नगर का नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ वरिष्ठों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जलित कर गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एमडी खत्री, प्रताप रोहरा, अध्यक्ष रमेश गजरानी, महासचिव महेश गंगवानी, सचिव राजकुमार परसवानी, संगठन सचिव दीपक बेलानी, वासु खत्री, कार्यक्रम संयोजक अशोक राजवानी, अशोक चावला, चतरु वसनानी, रमेश सामदानी, सुनील खत्री, विनोद लुल्ला, तुलसी राजवानी की उपस्थिति में हुआ। चेयर रेस रवि गंगवानी और मोहन राजवानी के द्वारा महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों के लिए करवाया गया। इसके पश्चात छोटे बच्चों के डांस पुष्पा कोटवानी, रिंकू बेलानी, स्वाति गजरानी, डॉ मीना वाधवानी, हर्षा नानवानी के द्वारा करवाया गया। जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। इसके पश्चात एक अनोखा कार्यक्रम संजय लालवानी, एवं महिला वर्ग में हर्षिता परसवानी, भारती सनमुखानी, गोपी राजवानी, नीलम मखीजानी, रेशमा गंगवानी के द्वारा करवाया गया। इसके पश्चात दिलीप धनवानी, पुरूषोतम रायसिंगनी, और नीलम खत्री के द्वारा कपल डांस करवाया गया। आधुनिक हाउजी कार्यक्रम करवाया गया जिसमें पॉपकॉर्न फ्री रखे गए थे। कार्यक्रम को सन्नी खत्री, किशोर मुलानी, विजय भागचंदानी द्वारा करवाया गया। परमेश्वरी गार्डन में अति हर्षोल्लास के साथ आयोजित कार्यक्रम के अंत में भोजन समिति जवाहर जयसिंघानी, जवाहर सनमुखानी, सुरेश सनमुखानी द्वारा स्वादिष्ट भोजन करवाया गया। कार्यक्रम में रूप पमनानी, मोहन वासवानी, दौलत खेमचंदानी और रमेश राजपाल का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष, महासचिव और सचिव के द्वारा सबको नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया।