सिंधी समाज माधव नगर का नववर्ष मिलन समारोह 12 जनवरी को
विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी
उज्जैन। सिंधी समाज माधव नगर द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन 12 जनवरी को किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
इंदौर रोड़ स्थित परमेश्वरी गार्डन में प्रातः 10ः30 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। जिसमें 12 बजे से रंगारंग कार्यक्रम शुरू होंगे। 12 से 1 बजे महिलाओं, बच्चों और पुरुषों की चेयर रेस, 1 से 2 बजे तक 1 मिनट के कार्यक्रम महिलाओं, बच्चों और पुरुषों के लिए, 2 से 2ः30 बजे तक एक अनोखा कार्यक्रम, दोपहर 2ः30 से 4 बजे तक डांस कंपटीशन बच्चों एवं कपल्स के लिए, 4 से लेकर 5 बजे तक रंगारंग कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह, 5 बजे से हाउजी का आयोजन होगा। मिलन समारोह के संयोजक अशोक राजवानी, राजकुमार परस्वामी, चतरु वासनानी, अशोक चावला तथा पुरुषोत्तम राय सिंघानी रहेंगे। भोजन समिति के लिए प्रताप रोहड़ा, जवाहर सनमुखानी, जवाहर जयसिंघानी रहेंगे। अध्यक्ष रमेश गजरानी, महासचिव महेश गंगवानी, सचिव राजकुमार परसवानी, संगठन सचिव दीपक बेलानी ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि नव वर्ष मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनायें।