सिंधी कॉलोनी में हुआ संत कँवररामजी की प्रतिमा स्थल का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की इच्छाशक्ति से सिंधी समाज को संत कँवररामजी की प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन करने का अवसर प्राप्त हुआ

उज्जैन। संत कँवररामजी की प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन 9 मार्च को सिंधी कॉलोनी में हुआ।
संत कंवर राम समिति के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा नगर जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल मौजूद रहे। संचालन गोपाल बलवानी ने किया एवं आभार जितेन्द्र कृपलानी ने व्यक्त किया। सुनील नवलानी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की इच्छाशक्ति से सिंधी समाज को संत कँवररामजी की प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता रूप पमनानी, महेश परयानी, संतोष लालवानी, किशन भाटिया, रमेश समधानी, दौलत खेमचंदानी, महेश गंगवानी, दिव्या बलवानी, दीपक बेलानी, प्रताप रोहरा, मोहन वासवानी, मुरली फूलवानी, अरुण रोचवानी, लोकेश अडवाणी, संजय ठाकुर, गजेंद्र खत्री, सुरेंद्र मेहर, शैलेन्द्र यादव, किशोर मुलानी, कमल शहलानी, रवि फूलवानी, रमेश गजरानी, सुनील माखीजा व समस्त समाज जन उपस्थित थे।