सावन भादो बिजासन माता मंदिर में प्रारंभ हुआ पांच दिवसीय महालक्ष्मी अनुष्ठान
सुहाग पड़वा पर सुहागिनों को सुहाग रक्षा कवच वितरित किये जायेंगे

उज्जैन। चामुण्डा चौराहा के पास पानी टंकी के नीचे सावन भादो बिजासन माता मंदिर पर उज्जैन में पहली बार पांच दिवसीय महालक्ष्मी अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। अनुष्ठान अंतर्गत सुहाग पड़वा पर सुहागिनों को सुहाग रक्षा कवच वितरित किये जायेंगे।
मन्दिर संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि सावन भादवा बिजासन माता मंदिर 1904 के पूर्व से स्थिति है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यह देवी ’ चमत्कारी है। जिसके कारण यह श्रद्धा, शक्ति और दिव्यता प्रतिक होने से वर्ष 2025 में गुरुदेव महामंडलेश्वर अनंत श्री विभूषित ध्यानयोगी महर्षि श्री उत्तम स्वामीजी की प्ररेणा से उज्जैन में पहली बार पांच दिवसीय महालक्ष्मी अनुष्ठान ग्यारस से रोजाना विद्वान पंडित विमलानन्द पाण्डेय, पंडित भागीरथ शर्मा, पंडित रमेश चंद्र पाठक के द्वारा सुबह 10 बजे अभिषेक एवं हवन पुजन किया जा रहा है। 22 अक्टूबर को दोपहर अमावस्या को पुर्ण आहुति कर प्रसाद वितरण की जावेगी। उज्जैन की पुण्यभूमि पर स्थित जाग्रत सावन भादवा बिजासन माता मंदिर माँ की मनोहारी प्रतिमा के समक्ष सभी सुहागन महिलाओं को सुबह आरती के पश्चात सुहाग रक्षा कवच के साथ अनुष्ठान का प्रसाद वितरित किया जाएगा।