पाठशाला
सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन हुआ नेत्र परीक्षण
चिकित्सकों द्वारा ग्रामीण जनों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया
उज्जैन। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय माधव कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ग्राम सोडंग में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर के तृतीय दिवस महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कल्पना सिंह के मार्गदर्शन में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा ग्रामीण जनों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज सारवान, डॉ ममता पंवार, डॉ मोहित पांचाल, अजय सोलंकी, अंकित पांचाल, हर्ष कुशवाह, विजय पंवार, विशाल सोलंकी सहित बड़ी संख्या मे स्वयं सेवक उपस्थित रहे।