सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी ने किया शहीदों का स्मरण
महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के 94वें बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित

उज्जैन। महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के 94वें बलिदान दिवस पर शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों का स्मरण किया।
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली मीर ने बताया कि संस्था द्वारा शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के 94वें बलिदान दिवस पर क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव एवं मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च निछावर करने वाले सभी वीरों का स्मरण किया गया। समाजसेवी मो. इकबाल उस्मानी ने शहीदों का स्मरण करते हुए कहा जालिम अंग्रेज हुकूमत ने देश के महान क्रांतिकारी योद्धा भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को 23 मार्च 1931 को लाहौर मे कायराना हरकत करते हुए फांसी की सजा दी थी। भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और अन्य वीर योद्धाओं के बलिदान को यह देश कभी भुला नहीं पाएगा। भगत सिंह महान क्रांतिकारी सांप्रदायिक सद्भाव और एकता के प्रतीक थे। मशहूर गायक डॉ. तेज कुमार मालवीय ने ’कर चले हम फिदा जानो, तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों गीत प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मध्यप्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, शिक्षाविद सीमा मालवीय, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, इरफान राइन, सैयद आशिक अली, समाजसेवी शाकिर शेख, साबिर शाह, जगन्नाथ अष्टकर, चेतन ठक्कर, शिक्षाविद सादिक मंसूरी, शरीफ खान, शिक्षाविद कमर अली ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प वर्षा की। 2 मिनट का मौन रख शहीदों का स्मरण किया गया। उपरोक्त जानकारी संयुक्त सचिव नासिर मंसूरी एवं सचिव धर्मेंद्र राठौर ने दी।