समाज संसार

सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी मौलाना अययूब खान अवार्ड से सम्मानित

जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी द्वारा सालाना जलसा मकतब अल हसनैन का जामा मस्जिद में मुकम्मल हुआ

उज्जैन। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी द्वारा सालाना जलसा मकतब अल हसनैन का जामा मस्जिद में मुकम्मल हुआ। जिसमें 38 सालों मिली खिदमत अंजाम देती तंजीम सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी को मौलाना अययूब खान एजाज से सम्मानित किया।
सदर की गैर मौजूदगी में जॉइंट सेक्रेटरी मंसूर खान ने एजाज लिया। मेहमाने खास मौलाना हारून हाई कोर्ट एडवोकेट भोपाल, मौलाना नजीर अहमद, मेंबर कॉरपोरेशन मुजीबुर रहमान, उलमा इकराम की मौजूदगी में सालाना जलसा मुकम्मल हुआ। प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी का शानदार ताउन रहा। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अलावा द मॉडल स्कूल, सर्व धर्म मददगार सोसाइटी, सीरत उन नबी कमेटी का भी एजाज किया गया। शहर के मोहतरम हजरात प्रोग्राम में शामिल थे। जलसे की निजामत मुफ्ती नोमान ने की। आभार इंतजामिया कमेटी के सदर शारिक अनवर ने माना। उपरोक्त जानकारी शाकिर शेख, इरफान राइन ने  दी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times