सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी ने वीर जवानों को अर्पित की श्रध्दांजलि
पुलवामा कायराना हमले की छठी बरसी पर शहीद स्मारक पर शहीदों के चित्रों पर की पुष्पवर्षा

उज्जैन। पुलवामा कायराना हमले की छठी बरसी पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए वीर सैनिकों को सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा याद किया गया।
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली मीर ने बताया कि सोसाइटी द्वारा पुलवामा में हुए हमले की छठी बरसी पर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों के चित्रों पर पुष्प वर्षा कर याद किया गया। देश के लिए शहीद हुए सभी वीरों को शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं 2 मिनट का मोन रखा गया। समाजसेवी इकबाल उस्मानी ने शहीदों का स्मरण करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि पुलवामा कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को कायराना हमला कर देश के 40 वीर जवानों को शहीद कर दिया गया। देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सभी वीरों को आज हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। शहीदों को जगन्नाथ अष्टकर, शिक्षाविद सादिक मंसूरी, मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य इकबाल हुसैन, महाकाल शयन आरती वरिष्ठ सदस्य चेतन ठक्कर, राजेश अग्रवाल, समाजसेवी शाकिर शेख, नासिर मंसूरी ने शहीदों के चित्र पर पुष्प वर्षा कर शहीदों का स्मरण किया। उपरोक्त जानकारी संयुक्त सचिव अनुदीप गंगवार, उप संयोजक उस्मान हसन ने दी।