सर्वसहाय वेलफेयर फाउंडेशन ने बच्चों के साथ मनाया पतंग उत्सव
बच्चों के बीच हुई गिल्ली डंडा प्रतियोगिता

उज्जैन। मकर संक्रांति के महापर्व पर संस्था सर्वसहाय वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रेतीघाट सेवा बस्ती पर छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ पतंग उत्सव मनाया गया।
संस्था अध्यक्ष सुनील बारोड़ ने बताया कि बच्चों को हमारे धर्म व हमारी संस्कृति के बारे में बताया गया बच्चों की गिल्ली डंडा प्रतियोगिता रखी गई। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर गुड़ तिल की मिठाई व डोर पतंग गिफ्ट किए व बच्चों को चायना डोर से पतंग न उडाने की समझाइस दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जल सेना के मेजर अनुज चौहान, सागर बारोड़, माधव परमार, देवेंद्र बारोड़, पवन बारोड़, चंद्रभूषण बारोड़, रौनक गोयल, संजय चौहान, लडू सेठ आदि सर्वसहाय परिवार के लोग उपस्थित रहे।